#BabaGurinderSinghDhillon #RadhaSoamiDeraBeas #PmModiVisit
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंच गए हैं। वह राधा स्वाामी संप्रदाय के डेरा ब्यादस पहुंचे हैं। उनका जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्यड स्वाeगत किया गया। इसके बाद वह हेलीकाप्टुर से डेरा ब्या्स रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर आदमपुर एयरबेस और डेरा ब्या।स के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।पूरे क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल और पंजाब पुलिस के जवान तैनात रहे।